आज होगा श्रद्धा मर्डर केस का फैसला… आफताब को मिलेगी फांसी या जेल?

नई दिल्ली : एक बड़ी खबर के अनुसार आज श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। दरअसल बीते 15 अप्रैल को कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने का अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, श्रद्धा के पिता विकास को बेटी के अवशेष सौंपने के बारे में दिल्ली पुलिस कोर्ट में आज अपना जवाब दाखिल करेगी।

गौरतलब है कि,विकास वालकर ने कोर्ट में अपील कर कहा था कि उन्हें श्रद्धा के अवशेष सौंप दिए जांए, जिससे वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सकें। इस पर स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर अमित प्रसाद ने कहा कि, दिल्ली पुलिस सुनवाई की अगली तारीख पर श्रद्धा के पिता की अर्जी पर जवाब दाखिल करेगी।

जानकारी दें कि, विकास ने श्रद्धा को न्याय न मिलने तक उसका अंतिम संस्कार न करने की शपथ ली थी। वहीं उन्होंने मार्च 2023 में कहा था कि मेरी बेटी की हत्या को मई में एक साल पूरा हो जाएगा, लेकिन मैंने अब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है। आफताब को मौत की सजा मिलने के बाद ही मैं श्रद्धा का अंतिम संस्कार करूंगा।

विकास ने यह भी बताया था कि मेरी बेटी की शरीर के टुकड़े केस खत्म होने के बाद भी उन्हें सौंपे जाएंगे, लेकिन मुकदमा कब खत्म होगा और कब मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कब कर सकूंगा यह अभी भी एक बड़ा सवाल देश की कानून व्यवस्था पर है। पता हो कि, आफताब पर आरोप है कि उसने बीते मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की।

बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर अपने फ्रिज में रखे। फिर उन्हें बारी-बारी से जंगल में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस ने बीते 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था। वहीं बीते 24 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की एक चार्जशीट दाखिल की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.