मुलुंड में पैसे लेकर फ्लैट न देने के मामले में बिल्डर गिरफ्तार
मुंबई : आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने निर्मल लाइफस्टाइल के बिल्डरों को धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बिल्डरों का नाम धर्मेश जैन और राजीव जैन है। फ्लैट के पैसे लेकर उन्हें फ्लैट न देने का आरोप उनपर है। यह पूरा मामला 2022 में सामने आया जब शिकायतकर्ता मुलुंड पुलिस थाने पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ दर्ज करवाया। मामले में आरोपी बिल्डरों ओर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक 34 लोगों ने घर खरीदने के लिए निर्मल लाइफस्टाइल नामक बिल्डर को पैसे दिए।
2011 में शिकायतकर्ता ने फ्लैट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। उन्हें कहा गया था कि 2017 तक फ्लैट उन्हें हैंड ओवर कर दिया जाएगा। लेकिन बार बार समय दिया जाता था और फ्लैट धारकों को फ्लैट नहीं दिया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता पुलिस थाने में पहुंच गए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। चूंकि यह पूरा मामला लैंड से जुड़ा हुआ था और पैसों का लेनदेन भी ज्यादा हुआ था इसलिए मामले को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया।
जिसके बाद अपराध शाखा ने जांच की और छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेह किया गया जहां से 3 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अबतक जो 34 शिकायतकर्ता सामने आए हैं। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।