प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस की चीयरलीडर बनकर कॉन्सर्ट में पहुंचीं…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) को लेकर काफी छाई हुई है। एक्ट्रेस इस सीरीज का प्रमोशन करने पिछले दिनों अपनी फैमिली के साथ इंडिया भी आई थी। सालों बाद अपने देश आकर एक्ट्रेस काफी कुछ एन्जॉय भी किया था। इसी बीच अब पीसी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह पति निक के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची।
प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेसेज में से एक है, जो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती है। वह अपने काम के साथ-साथ पति और बेटी के लिए भी बखूबी वक्त निकालना जानती हैं। बीती रात एक्ट्रेस ने अपने काम से कुछ वक्त निकालकर न्यूयॉर्क में अपने पति निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे प्रियंका निक के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमे वह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के साथ कॉन्सर्ट में सीरीज सिटाडेल के शो रनर डेविड वील और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जो रूसो भी नजर आए।
एक अन्य वीडियो में निक अपने कॉन्सर्ट के दौरान प्रियंका का नाम लेते नजर आए। उन्होंने कहा, यहां मेरे घर में, हमारा घर, मेरी पत्नी प्रियंका यहां है। सिंगर की ये बात सुन वहां मौजूद पूरी भीड़ ने जोर-जोर से हूटिंग करती नजर आई। इस वीडियो पर अब यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- निक का अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए इतना प्यार दिखाना बहुत प्यारा है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक बेहद प्यार करने वाले पति के लिए एक सपोर्टिव वाइफ।