शाह के महाराष्ट्र दौरे से राज्य की राजनीतिक हलचल हुई तेज…गृहमंत्री शाह और सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक
मुंबई। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बदलने सहित अन्य मुद्दे को लेकर राजनीतिक उठापटक शुरू है.इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय नागपुर दौरे पर है.शाह के नागपुर दौरे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.लोगो ने अलग -अलग कयास लगाना शुरू कर दिया है. इसमें मुख्यमंत्री बदलने सहित राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार को भाजपा में शामिल होने की चर्चा शामिल है.गुरुवार यानी आज नागपुर के मिहान में बने कैंसर अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की देर रात अमित शाह नागपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हवाईअड्डे पर पहुचंकर उनका स्वागत किया।दो दिवसीय नागपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ने बुधवार की देर रात तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की. राज्य की मौजूदा राजनीति में जो चल रहा है उस पर शाह ने सीएम और डिप्टी सीएम के साथ चर्चा की.
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना की 45 से अधिक सीट आनी चाहिए इसके लिए रणनीति बनाने के लिए निर्देश दिया है।शाह ने कहा कि किसी भी हाल में लोकसभा चुनाव में गठबंधन को 45 सीट मिलनी चाहिए।नागपुर में अमित शाह की अध्यक्षता में कई बैठक हुई इसमें सीएम और डिप्टी सीएम के साथ -साथ पार्टी संगठन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ उन्होंने बैठक की जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के संगठन को मजबूत करने और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया है
.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह के साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई जिसमे उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए कहा कि अगर सरकार के पक्ष में फैसला आता है तो फैसला आने के बाद जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाना चाहिए क्योंकि आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को यह अपेक्षा रहती है कि हमारे विधायक को सरकार में जरूर मंत्री बनाया जाएगा।
बुधवार की रात से दो दिवसीय नागपुर दौरे पर आए अमित शाह का मिशन लोकसभा का चुनाव है.उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन टूटने और शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस -राकांपा की बनी महाविकास आघाडी ने भाजपा की नींद हराम कर दी है.भाजपा को डर है की अगर लोकसभा चुनाव में तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती है तो भाजपा को 12 से 15 लोकसभा सीट नहीं मिलेगी।इसलिए अमित शाह बार -बार महाराष्ट्र का दौरा कर पार्टी के नेताओं को चुनाव को लेकर एकजुट होकर तैयारी में लग जाने के लिए कह रहे है.
एक महीने के भीतर गृहमंत्री शाह का यह महाराष्ट्र का दुसरा दौरा है इसके पहले वे नवी मुंबई के खारघर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई आए थे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव पर चर्चा की थी.
दो दिवसीय नागपुर दौरे पर आए अमित शाह आज यानी गुरुवार को मिहान में बने कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे।
नागपुर में पिछले कई सालों से ऐसे अस्पताल बनाने की मांग हो रही है जिसे देवेंद्र फडणवीस ने पूरा किया है.इसके पहले 2012 में धरमपेठ में 20 बेड का अस्पताल शुरू किया गया.इसके बाद इस अस्पताल को और बड़ा बनाने के लिए साल 2015 में शिलान्यास किया गया जिसके पहले चरण का उद्द्घाटन साल 2017 में रतन टाटा ने किया इसके बाद देश में पहली बार शिशुओं के लिए 125 बिस्तरों वाला विशेष वार्ड अब 60 एकड़ में फैली दस मंजिला, 470 बिस्तरों वाली विशाल सुविधा वाली अब तक 8.50 लाख मरीजों की मदद की जा चुकी है. विदर्भ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के मरीजों के लिए भी उपचार, आवास, भोजन, परामर्श सब एक छत के नीचे दी जा रही है.