नायगांव पुलिस ने लाखों रुपये माल के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया

वसई : चोरी, सेंधमारी के आरोप में नायगांव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन सेल ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर,४ अपराधों का खुलासा किया है व १ लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल २ डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रीगी व एसीपी पदमजा बडे के मार्गदर्शन के नायगांव थाने के सीनियर पी.आई रमेश भामे व क्राइम पी.आई मिलींद साबले के नेतृत्व क्राइम डिटेक्शन सेल की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सुभाष वसंत बनसोडे,निवासी-एव्हरसाईन,वसई पूर्व का १६ मार्च रात्रि ८ बजे व १७ मार्च सुबह ७ बजे के दरम्यान पोमण,कामण वसई पूर्व इस स्थान पर कंपनी निर्माण के लिए आवश्यक विभिन्न कंपनियों के नल, तार कुलमिलाकर १,२४,३०० रुपये का माल अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए थे। १८ मार्च को शिकायतकर्ता बनसोडे ने नायगांव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि,उक्त अपराध की विवेचना के संबंध में वरिष्ठों द्वारा दिये गए निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार गुप्त मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त सूचना के आधार पर नायगांव थाने के क्राइम डिटेक्शन सेल के अधिकारी एवं कर्मचारी ने दो नाबालिगों से कुशल विचार से आरोपी (१).दिपक प्रेमनारायण तिवारी (२४) व (२).गंगा देवीराम घनाल (२०) का हिरासत में लिया व जांच की,उक्त आरोपी नाबालिगों की मदद से उपरोक्त अपराध किया था, उपरोक्त आरोपियों को १७ अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी व नाबालिग बालक की जांच हेतु के बाद पता चला कि नायगांव थाने के रिकार्ड पर ०४ अपराध हुए हैं,उनके पास से कुल ०१,१७,२०० रुपये मूल्य के चोरी हुए मोबाइल फोन, अन्य कीमती सामान और नकदी जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.