वसई विरार शहर में फर्जी डॉक्टर पर हुई कार्रवाई… महिला पर मामला दर्ज
वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों और गैर मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल की भरमार है, और कार्रवाई भी किया जा रहा है। उसी क्रम में एक बार फिर वसई विरार शहर महानगरपालिका वैद्यकीय आरोग्य विभाग बोगस डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। बता दे विरार पश्चिम क्षेत्र में एक ६५ वर्षीय महिला फर्जी डॉक्टर पर विविसीएमसी की मेडिकल अधिकारी ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार विविसीएमसी डॉ.तृप्ति कोकाटे ( मेडिकल अधिकारी ) निदान केंद्र विरार पश्चिम में कार्यरत है। २० अप्रैल को डॉ. तृप्ति ने अर्नाला पुलिस स्टेशन में शिकायत में बताया है कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार लगभग १२.३५ बजे दुकान क्र.९ सिद्धिविनायक टॉवर एक्सपट स्कूल के पास वायके नगर एनएक्स विरार पश्चिम स्थित इस दुकान में श्री कुबेर क्लीनिक पर गयी तो वहां महीला भानु चंपकलाल शहा (६५) से चिकित्सा पेशे के संबंध में पंजीकरण लाइसेंस मांगा, इसके बाद उस महिला ने अपने मोबाइल फोन में हमें अपना गुजरात काउंसिल सर्टिफिकेट और प्राकृतिक चिकित्सा का सर्टिफिकेट दिखाया।
जिसकी पुष्टि किया गया लेकिन उनका गुजरात काउंसिल सर्टिफिकेट अमान्य है और वह प्राकृतिक चिकित्सा का अभ्यास किए बिना एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवा और इंजेक्शन और आईबी का अभ्यास कर रही है। उनके पास किसी भी चिकित्सा पेशे का अभ्यास करने का लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके बाद डॉ. तृप्ति ने अर्नाला थाने में महिला बोगस डॉ. भानु चंपकलाल शाह के खिलाफ केस दर्ज कराई। पुलिस ने उक्त मामले में महिला बोगस डॉ.के ऊपर कलम ४२०, सह वैद्यकीय व्यावसायिक अधिनियम १९६१ कलम ३३, व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।