वसई में दो गांजा विक्री करने वाले गिरफ्तार
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलगअलग जगहों पर गांजा विक्री मामले में एमबीवीवी पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में २ आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनो मामले मामले पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार,वालीव पुलिस ने ३५० ग्राम वजन (कीमत -४५०० रुपये ) गांजा के साथ रब्बानी शब्बीर खटीक (४०) को गिरफ्तार किया है। २० अप्रैल को पुलिस हवलदार सतिष गांगुरडे ने वालीव थाने में खटीक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है।
इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स सेल,क्राइम ब्रांच (एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय ) ने २० अप्रैल को नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग क्षेत्र में गांजा विक्री मामले में एक ३४ वर्षीय व्यक्ति पर गुप्त सूचन के आधार पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में सेल ने व्यक्ति (मिंटूलाल अनंतलाल श्रीवास्तव ) के पास से ५२० ग्राम वजन गांजा (कीमत-११,२०० रुपये ) जप्त किया है। इस मामले में सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। व उसके खिलाफ पेल्हार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।दोनो मामले की जांच पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।