पालघर जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत !
पालघर : पालघर जिले के वसई और भिवंडी के बीच शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना दिवा-वसई मार्ग पर तड़के तीन से चार बजे के बीच हुई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में उसके दोनों पिछले पैर कट जाने के बाद खून की कमी और ‘हाइपोवॉलेमिक सदमे’ से उसकी मौत हो गई