बेखौफ चोर अब रात में ही नहीं दिन को भी कर रहे चोरियां…
मुंबई : स्कूल-कॉलेज बंद होते ही लोग पिकनिक मनाने अथवा गर्मी की छुट्टियां बिताने मुंबई से बाहर निकल जाते हैं। इस दौरान इनका घर अलीगढ़ी ताला, डबल सेफ्टी डोर, सोसायटी के सिक्युरिटी गार्ड अथवा सीसीटीवी कैमरे के अलावा मुंबई पुलिस के भरोसे रहता है। खाली घरों की सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में पुलिस भी दावा करती है कि लोग बिना चिंता किए छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर जा सकते हैं।
मगर, प्रशासनिक दावा कितना पुख्ता है, इसका सबूत पिछले तीन महीने में मुंबई में घटी चोरी की घटनाएं बता रही हैं। क्योंकि, चोर-उचक्के भी इस मौके के इंतजार में रहते हैं और खाली घरों का ताला तोड़कर अथवा खिड़की के जरिए घरों में घुसकर नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। हालांकि, पुलिस लोगों से गर्मी की छुट्टियों में गांव अथवा पिकनिक मनाने के लिए घर से बाहर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
मुंबई पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि महानगर में रात ही नहीं, दिन में भी चोरियां होती हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी से मार्च के बीच मुंबई में दिन के वक्त 56 घरों में, जबकि रात को 250 घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इस दौरान विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी के 1466 मामले दर्ज हुए हैं। इन आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि यहां एक दिन में 50 घरों में सेंधमारी हुई हैं। इसीलिए यह धारणा गलत साबित हो जाती है कि मुंबई में सिर्फ रात में ही चोरियां होती हैं।
आप जिस सोसायटी में रहते हैं, वहां की हरकतों पर भी ध्यान रखना चाहिए। गर्मी की छुट्टी के दौरान अक्सर असामाजिक तत्व मैला ढोने, कचरा उठाने, सामान बेचने, चंदा मांगने और भीख मांगने के बहाने आपके बंद घरों की रेकी करते हैं। फिर मौका मिलते ही ताला तोड़कर अथवा खिड़की के रास्ते घरों में घुसकर चोरी आदि वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बंद घरों में चोरी करने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जुहू पुलिस – अज्ञात महिलाओं ने विले पार्ले स्थित एक नामचीन कपड़े के शो-रूम में 7 लाख रुपये से अधिक के कपड़े चुराए और गायब हो गईं। इन महिलाओं की हरकतें शो-रूम में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
नेहरू नगर पुलिस – एलआईसी एजेंट के घर में ताला तोड़कर 3 लाख रुपये के आभूषण को चुरा लिया गया था। पीड़ित परिवार किसी काम से बाहर गए हुए थे।
चारकोप पुलिस – बुजर्ग महिला में आरती के घर में 87 हजार रुपये की चोरी। घटना से पहले आरती बहन के पास रहने चली गई थीं, क्योंकि वह घर में अकेली थी।
देवनार पुलिस – एक बुजुर्ग महिला के घर का ताला तोड़ कर आरोपी ने 9 लाख रुपये से अधिक की चोरी की। 22 साल के आरोपी साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसने खाली घरों का ताला तोड़कर चोरी करने का जुर्म कबूल किया था।
बोरीवली पुलिस – एक महिला बिल्डर की वजीरा नाका स्थित ऑफिस में ताला तोड़कर 5 लाख रुपये के आभूषण चोरी की घटना सामने आई थी। महिला शादी समारोह में जाने से पहले ऑफिस में पर्स रख छोड़ी थी।
कालाचौकी पुलिस – मात्र पांच मिनट में घरों का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 34 वर्षीय रईस शेख को मालवणी से गिरफ्तार किया था। शेख के खिलाफ 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह दिन-रात कभी भी चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।