चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
नालासोपारा। तुलिंज पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले एक शातिर लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,साई गणी हाशमी (40), संतोष भुवन, नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में रहता है। साई ने तुलिंज पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि, 22 सितंबर को आरोपी फैयाज, निवासी – सन्तोष भुवन, नालासोपारा पूर्व द्बारा चाकू दिखाकर विवा कंपनी मोबाइल को जबरन लूट लिया था। उसके बाद साई मोबाइल लेने के लिए 23 सितंबर को आरोपी फैयाज के घर पहुंचकर मोबाइल मांगा। लेकिन आरोपी ने लात घुसे व कोयता जैसा धारदार हथियार साई के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले साई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे मुंबई के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि, साई की शिकायत व बयान के आधार पर आरोपी फैयाज के ऊपर धारा 394 व अन्य धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही शनिवार को, सीनियर पी.आई डी.एस पाटील के मार्गदर्शन में डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक सदीप व्हसकोटी के नेतृत्व में पुलिसकर्मीय शिवा सुतनासे, शेखर पवार, अनिल शिंद (पुलिस हवलदार ) और आंनद मोरे आदि पुलिस कर्मचारी द्वारा वसई पूर्व के सातीवाली क्षेत्र से आरोपी फैयाज को धर दबोच कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।