डोंबिवली पूर्व में बने अवैध निर्माणों पर केडीएमसी का चला बुलडोजर
कल्याण : केडीएमसी प्रशासन अवैध निर्माणों के प्रति सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है और लगातार तोड़ू कार्रवाई जारी हैं। इसी कड़ी में केडीएमसी कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगडे के निर्देशन में और उपायुक्त सुधाकर जगताप के मार्गदर्शन में ‘ह’ वार्ड के सहायक आयुक्त सुहास गुप्ते ने डोंबिवली पश्चिम में मानकोली ब्रिज के लैंडिंग साइड पर रिर्जव भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई को केडीएमसी के कर्मचारियों, और विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया।
इसके साथ ही केडीएमसी के ‘ग’ वार्ड में सहायक आयुक्त संजय साबले ने डोंबिवली पूर्व आयरे गांव, तवारे पाड़ा में 27 कमरों और 63 चालियों के रूम निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई को अनाधिकृत निर्माण विभाग के कर्मचारी आदि ने अंजाम दिया गया। केडीएमसी द्वारा की गई इस तोड़ू कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में खलबली मच गई हैं। वहीं, सीबीडी-बेलापुर के अंतर्गत आने वाले शहाबाज गांव में नवी मुंबई महानगरपालिका के संबंधित विभाग की बिना अनुमति के दो मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर नवी मुंबई महानगरपालिका के बेलापुर विभाग कार्यालय के अवैध निर्माण निरोधक विभाग ने उक्त अवैध इमारत पर हथौड़ा चलाकर तोड़ू कार्रवाई की।
नवी मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, उक्त अवैध निर्माण को हटाने के लिए महानगरपालिका के बेलापुर विभाग कार्यालय के माध्यम से महाराष्ट्र क्षेत्रीय योजना और नगर नियोजन अधिनियम के तहत संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने उक्त अवैध निर्माण जारी रखा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए बेलापुर विभाग कार्यालय द्वारा उक्त अवैध इमारत पर हथौड़ा चलाया गया।