दो शातिर चोर गिरफ्तार… रिक्शा व मोटरसाइकिल जप्त

मुंबई : रिक्शा व मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में तुलिंज थाने की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है। चोर की गिरफ्तारी से पांच मामलों का खुलासा हुआ है तथा चोर के पास से टीम ने 5 लाख से अधिक का वाहन जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2) की पोर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के सीनियर पी.आई शैलेंद्र नगरकर, क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.मिथुन म्हात्रे टीम ने की है।

पुलिस ने बताया कि विरार यातायात शाखा में पो.उप.नि.सूर्यवंशी द्वारा तुलिंज थाने में कार्यरत पो.हवा गोरे से संपर्क किया और सूचित किया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रिक्शा चलाते हुए शख्स मिला है। इसके बाद रिक्शा की चोरी को लेकर तुलिंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने शिव कुमार हरिहर गुप्ता व प्रकाश पोतराज त्रिवेदी को गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों विरार के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक,पूछताछ में कुल 05 अपराधों का खुलासा हुआ, जिनमें 02 तुलिंज थाना के अभिलेख पर तथा 03 विरार थाना के अभिलेख पर थे। इनके पास से 4 रिक्शा व 1 मोटरसाइकिल कुलमिलाकर 05,50,000 रुपये का माल जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.