वसई पुलिस की कार्रवाई, राष्ट्रीय महामार्ग पर जबरन चोरी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार…

वसई। वालीव पुलिस की गुन्हे प्रकटीकरण पथक ने मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जनसंपर्क अधिकारी विशाल धायगुड़े ने सोमवार को जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपियों से दो और वारदातों को सुलझाया गया है. 21 मार्च को करीब दो बजे वादी मोहम्मद रिजवान मोहम्मद फारूक अंसारी अपनी ओला कार में नालासोपारा फाटा से गोल्डन चेरियट होटल के पास आया.

दोनों आरोपी उस समय मिले और फाउंटेन पर छोड़ने को कहा। आरोपी ने वादी मोहम्मद रिजवान को कहा कि मेरा दोस्त आ रहा है, ऐसे में गाड़ी को सातीवली ब्रिज के पास सर्विस रोड लगा दें। उसके बाद कार में दोनों बैठे जिसमें एक आरोपी ने वादी मोहम्मद रिजवान को पीछे से पकड़ लिया और चाकू उसकी गर्दन पर रख दिया और दूसरे आरोपी ने उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए. इसमें से आरोपी ने वादी मोहम्मद रिजवान को 500 रुपये देने के बाद वह अपने पीछे आए दोपहिया वाहन पर सवार होकर निकल गया।

वादी ने उसका पीछा किया तो वह गुजरात मुंबई हाईवे पर वास्मरा ब्रिज के पास देखा गया जब वादी ने अपनी कार आरोपी की मोटरसाइकिल के सामने खड़ी की तो उसने बाइक से कार को ठोकर मारी जिसके बाद बाइक गिर गई और वह छोड़कर वहां से भाग गया. इस संबंध में वालीव पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर वलीव पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर जबरन चोरी बढ़ रही है, उक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों, अधिकारियों और अपराध जांच शाखा के प्रवर्तकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और सुझावों के अनुसार वालिव थाना पुलिस ने घटना की जानकारी, तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी सरोज मारूफ आलम उर्फ सोनू (26) को गिरफ्तार किया है .

पूछताछ में पाया गया कि आरोपी आसिफ उर्फ मव्वा अकील अहमद और अब्दुल उर्फ कट्टा की मदद से वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से अपराध की सामग्री जब्त की गई है और उसके पास से दो और वारदातों का खुलासा हुआ है. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी और सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में वालीव पोलीस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम ) राहु लकु मार पाटील, गुन्हे प्रकटीकरण पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानांश फडतरे, पुलिस हवालदार मुके श पवार, मनोज मोरे, किरण म्हात्रे, सचिन दोरकर, राजेंद्र फड, सतिष गांगुर्डे, बाछु कुटे, गजानन गरीबे, अभिजीत गढरी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.