मुंबई पुलिस ने 1 हजार किलोग्राम से अधिक जब्त किए हुए ड्रग्स को किया नष्ट… 12 करोड़ रुपये थी कीमत
मुंबई : नशीले पदार्थों को लेकर देशभर में पुलिस कड़ा रूख अपनाती है। इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी करवाई की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने रायगढ़ जिले में 1 हजार किलोग्राम से अधिक जब्त किए हुए ड्रग्स को नष्ट किया है।
अधिकारी ने बताया कि एक मुंबई पुलिस ने अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा में 12 करोड़ रुपये मूल्य के 1 हजार किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को खत्म कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज 201 मामलों में जब्त की गई दवाओं को नष्ट किया है।
अधिकारी ने आगे कहा कि ड्रग्स को नष्ट करने की गतिविधि रायगढ़ जिले के तलोजा क्षेत्र में एक अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा में एएनसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई थी। उन्होंने बताया कि इन ड्रग्स में कोकीन, हेरोइन, मेफेड्रोन सहित अन्य प्रतिबंधित पदार्थ, जिनका वजन 1,000 किलोग्राम से अधिक था, को नष्ट कर दिया गया है।