कल्याण – डोंबिवली से दो चोर गिरफ्तार…
कल्याण : डोंबिवली के रामनगर पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए कीमत का मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमत का मोबाइल भी बरामद किया है।
डोंबिवली पूर्व रामनगर पुलिस थाने से चंद कदम दूरी पर मोबाइल का एक दुकान है। रोज की तरह कल भी पीएनटी कॉलोनी का रहनेवाला सुंदरम गवंडर नामक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर गया सुबह जब आया तो देखा दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान में रखे मोबाइल चोरी हो चुके थे। खास बात यह है चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गया है। दुकान में लगे सीसी टीवी में साफ दिख रहा है कि एक चोर मोबाइल को कार्टून में भर रहा है।
पीड़ित दुकानदार ने इस बात की शिकायत रामनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में दुकानदार ने पुलिस को चार लाख 7 हजार 120 रुपए कीमत के 33 मोबाइल चोरी होने की बात बताई है। राम नगर पुलिस सीसी टीवी की आधार पर चोर की तलाश में जुटी थी, इसी बीच चोर की शिनाख्त करते हुए डोंबिवली के रहने वाले फिरोज उर्फ बटला उर्फ राहुल मुन्ना और सागर श्याम पारखे को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख 37 हजार 60 रूपए कीमत का मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार चोरो के ऊपर पहले से ही मुंबई के अलग अलग पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है।