बीएमसी को लग रहा जोर का झटका… बिजली बिल पर विपक्ष का हल्ला बोल, जानें पूरा मामला

मुंबई : मुंबई में जी-20 समिति के मौके पर और मुंबई को सुंदर बनाने के लिए जगह-जगह पर लगाई गई लाइटिंग का बोझ अब बीएमसी को सहन करना पड़ रहा है. मुंबई को चमकाने के लिए लगाई गई लाइट्स की वजह से हर वॉर्ड के बिजली बिल में 12 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. विपक्ष सरकार पर हमला बोलते हुए बीएमसी पर पड़ रहे बोझ को जनता के पैसे की लूट करार दे रहा है.

समाजवादी पार्टी से विधायक रईस शेख ने आरोप लगाया है कि ना केवल बिजली का बिल बल्कि लगाई गई लाइट्स कई जगह पर टूट रही हैं. अब इन लाइट्स को ठीक करवाने का खर्च भी अलग से बीएमसी पर आ रहा है. बढ़े हुए बिजली बिल पर नजर डालते हैं. मुंबई को रोशन करने के लिए लगाई गई लाइटिंग्स के जरिए बिजली के बिल में कैसे बढ़ोतरी हुई है. इसे समझने की कोशिश करते हैं. एक वॉर्ड के पिछले महीने के बिजली बिल से इसका अंदाजा आपको आ जाएगा.

मुंबई को सुंदर बनाने के लिए की गई रोशनी की वजह से बिजली के बिल में 12 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन इस रोशनी की वजह से गाड़ी चालकों को होने वाली दिक्कत अलग हैं. सवाल यह है कि आने वाले मॉनसून के समय क्या लगाई गई ये लाइट्स इसी तरह बिजली के पोल पर रहेंगी.

विपक्ष का आरोप है कि कई जगहों से लाइट के तार टूटने की शिकायत अभी से मिलने लगी हैं. ऐसे में सवाल यह है कि कुछ महीनों के लिए मुंबई को सुंदर बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये का किया गया खर्च जायज है? यह भी एक सवाल अब उठ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.