करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
वसई । शहर के पूर्व गोखीवरे गांव में एक 20 वर्षीय युवक को करंट लगने से मौत होने की घटना सामने आई है। वालीव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के तहत केस रजिस्टर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,अजय शेलार (20),नवापाडा,आनन्दनगर वर्तक,वसई पश्चिम क्षेत्र में रहता था। 25 सितंबर को, दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास अजय देवीपाड़ा, गोखीवरे गांव, वसई पूर्व स्थित सुअर के फार्म पर काम करते वक्त पानी का मोटर चालू करते समय लाईट का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज का आगे की जांच में जुटी है।