विरार के बंटी-बबली की जोड़ी ने गोल्ड लोन के नाम पर की सैकड़ो लोगों के साथ ठगी…
विरार : विरार पुलिस ने नालासोपारा प्रगतिनगर के रहने वाले एक एसे बंटी बबली को हिराशत में लिया है जो गोल्ड लोन देने के नाम पर लोगो का सोना तो ले लेते थे परन्तु बाद में उसे गबन कर जाते थे ..ये है वो बंटी अर्थात आनंद परशुराम मखदूम व् बबली अर्थात उसकी पत्नी वृषाली आनंद मखदूम ये लोगो का कम ब्याज पर गोल्ड लोन देते थे .
जहाँ शुरुवाती में भरोसा जताने के लिए उन्हें कुछ पैसे भी देते थे परन्तु सबुत के तौर पर जिनका सोना होता था उन्हें कोई भी रशीद नहीं देते थे,और बाद में सोना गबन कर लेते थे ..एसा ही एक मामला सामने आया विरार पूर्व कारगिल नगर की रहने वाली सरिता घाणेकर का, जहाँ सरिता ने आनंद परशुराम मखदूम के पास किसी के पहचान से ३६ ग्राम सोना रखकर गोल्ड लोन लिया .
जिसपर इन दोनों बंटी बबली ने अपनी चाल चलते हुए एक लाख ८० हजार के सोने के एवज में उसे ५० हजार रुपये दे दिए जिसके बाद सरिता का फोन उठाना बंद कर दिया ,,जिसपर ४ महीने के बाद परेशान हो कर सरिता ने विरार पुलिस स्टेशन में बंटी अर्थात आनंद परशुराम मखदूम व् बबली अर्थात उसकी पत्नी वृषाली आनंद मखदूम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामल दर्ज करवाया |विरार पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं |
इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात तो यह कि इस बंटी बबली की जोड़ी ने मात्र सरिता के साथ ही गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधडी नहीं की हैं, बल्कि इन लोगो ने वसई विरार ,मुंबई के भी कई लोगो को अपना शिकार बनाया था. आप ही सुनिए ठगी का शिकार हो चुके लोगो की जुबानी |
विरार पुलिस ने आरोपी बंटी अर्थात आनंद मखदूम पुलिस गिरफ्तार कर लिया है जबकि बबली जमानत पर रिहा है ..वही अब तक नालासोपारा के इन बंटी बबली ने कई लोगो के साथ लाखों की ठगी की है और खबर देखने के बाद न जाने और कितने लोग सामने आ सकते है ..अब देखना होंगा की इस मामले में विरार पुलिस द्वारा कब तक लोगो को न्याय मिल पाता है |