मरीजों की संख्या में दस गुना की बढ़ोतरी होगी!

मुंबई : मुंबई में वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर शामत ला रही है। इस समय शहर खतरे में हैं। यहां फरवरी के आखिरी दिनों से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शहर में रोजाना मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ रही है। जनवरी में जहां १२८ और फरवरी में १२२ मरीज मिले थे, वहीं मार्च में तेरह गुना बढ़ोतरी के साथ १,७१९ कोरोना मरीज सामने आए।

अप्रैल के पहले दस दिनों में १,९४१ मरीज दर्ज किए गए हैं। मरीजों की यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी। मनपा प्रशासन ने आशंका जताई है कि मई में मरीजों की संख्या में दस गुना की बढ़ोतरी होगी। इस पृष्ठभूमि में मनपा ने निजी अस्पतालों सहित अपनी पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार कर ली है।

मार्च २०२० में कोरोना ने मुंबई में दस्तक दिया था। इसके बाद मनपा और तत्कालीन राज्य सरकार की उपाय योजनाओं के चलते कोरोना की तीन लहरों पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया था। इसके बाद जनवरी २०२३ में मरीजों की दैनिक संख्या एक अंक में दर्ज होने लगी। हालांकि, मार्च के आखिर से मुंबई में मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। दूसरी तरफ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वर्तमान की तुलना में भविष्य में मरीजों की संख्या में दस गुना वृद्धि होगी।

मनपा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो आनेवाले दिनों में शहर में रोजाना चार से पांच हजार रोगी मिल सकते हैं। इसी पृष्ठभूमि में मुंबई में सरकारी, मनपा और निजी अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों को लेकर दो दिनों तक ‘मॉकड्रिल’ का आयोजन किया गया।
मुंबई और महाराष्ट्र सहित देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने पिछले सप्ताह एक निर्णायक बैठक की और राज्य तथा स्थानीय प्रशासन को परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया था। मनपा की तरफ से यह भी कहा गया है कि उसके पास प्रतिदिन १० हजार जांच करने की क्षमता है।

लेकिन अभी भी दो हजार से कम टेस्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि मुंबई में परीक्षण बढ़ाए जाते हैं, तो वास्तविक प्रकोप सामने आएगा। मनपा, सरकार और मुंबई में ३६ निजी अस्पतालों में कराई गई मॉकड्रिल के अनुसार, २,१२४ आइसोलेशन बेड, १,३८१ ऑक्सीजन बेड, ७४७ आईसीयू, ६१७ वेंटिलेटर सहित कुल ४,७०९ बेड की व्यवस्था रखी गई है, वहीं ३,३१५ डॉक्टर, ५,८३१ नर्स, २,२८४ स्वास्थ्य कर्मियों समेत कुल ११,४३० स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैयार है। अकेले ‘सेवन हिल्स’ में १,८५० बेड और १९६ एंबुलेंस तैयार हैं, जबकि ३४ अस्पताल और ४९ कोरोना परीक्षण सुविधाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.