चेंबूर में नकल करते पकड़े जाने पर 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या… फैली सनसनी

मुंबई: मुंबई के चेंबूर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 16 वर्षीय छात्रा ने परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद आत्महत्या कर ली। नाबालिग लड़की नौवीं में पढ़ती थी। परीक्षा के दौरान एक टीचर ने उसे नकल करते पकड़ लिया था। जिस वजह से छात्रा तनाव में आ गई। जानकारी के मुताबिक, चेंबूर कैंप के इंदिरा नगर इलाके में 16 साल की छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। वह इलाके के एक स्कूल में नौवीं में पढ़ती थी।

मंगलवार को परीक्षा के दौरान टीचर ने छात्रा को नक़ल करते पकड़ लिया था। इसके बाद टीचर ने लड़की की मां को स्कूल बुलाया और घटना के बारे में बताया। इससे क्षुब्ध युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में उसे घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस वाकिये से इलाके में सनसनी फैल गई है।

चेंबूर पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार अभी सदमे में है और लड़की की मौत के बारे में बात नहीं कर पा रहा है। लेकिन परिवार का विस्तृत जवाब जल्द ही दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.