फ्लैट से आ रही थी भयंकर दुर्गंध… पुलिस बुलाकर खुलवाया दरवाजा तो क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
पालघर : जिले के वसई इलाके में एक महिला की क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फ्लैट के रूम को जांच के लिए पुलिस ने सील कर दिया है और शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही पूछताछ के लिए महिला के पति की तलाश की जा रही है।
इस मामले की जांच माणिकपुर पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक वसई इलाके की एक बिल्डिंग के फ्लैट से अजीब सी दुर्गंध आने की शिकायत मिली। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई ज़बाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस टीम बाहर धक्का देते हुए दरवाजा तोड़ अंदर घुसी।
वहां इतनी दुर्गंध आ रही थी कि सांस तक लेना भारी हो रहा था और बिस्तर पर एक महिला की लाश पड़ी हुई थी। मौत के काफी दिन बीत जाने के चलते बॉडी डिक्पोज होने लगी थी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव साड़ी से लिपटा हुआ था जिसका एक सिरा उसके गले तो दूसरा सिरा पंखे से बंधा हुआ था।
महिला की पहचान मुमताज काजी (28) के रूप में हुई। मृतका के शव पर कोई बाहरी जख्म के निशान नहीं मिलने के आधार पर पुलिस इसे शुरुआती जांच में आत्महत्या मान रही है। हालांकि वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी।