फिल्म गदर 2 से अमीषा पटेल को हैं ढेरों उम्मीदें… पैपराजी के सामने मन की बात कहती नजर आईं एक्ट्रेस
वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार काफी खूबसूरती से अदा किया था। सनी देओल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की दूसरी कड़ी इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है। अमीषा पटेल ‘गदर 2’ का भी हिस्सा हैं और इस फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। एक्ट्रेस को फिल्म से कितनी उम्मीदें हैं, इसकी एक बानगी हाल ही में देखने को मिली। अमीषा पटेल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ब्लैक कलर के आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं।
इस दौरान पैपराजी ने उनसे फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर बात की, जिसके बाद अमीषा किसी बच्चे की तरह उत्साहित हो गईं और उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी तैर आई। विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें पैपराजी अमीषा पटेल से पूछते नजर आ रहे हैं, ‘क्या बात है अमीषा जी! गदर 2 का इंतजार है। वापस आपको देखना है सकीना के रूप में।’ इस पर अमीषा ने पूछा, ‘और तारा सिंह को?’ पैपराजी ने कहा, ‘उनको तो देखेंगे ही।
पर आपको स्पेशली देखेंगे।’ अमीषा ने शुक्रिया अदा करते हुए पूछा, ‘क्या उम्मीद हैं फिल्म से?’ इस पर पैपराजी ने कहा, ‘ उम्मीद तो है… हिट है। ब्लॉकबस्टर है।’ अमीषा पटेल का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद फिट और खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस अमीषा की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अमीषा पटेल किसी से कम नहीं हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये और मलाइका एक-दूसरे को बराबर टक्कर दे रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म का तो हमें भी बेसब्री से इंतजार है।’