72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कील वाली छड़ी से करता था बिल्लियों पर अटैक
मुंबई : मुंबई से पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है. गिरगांव के एक वरिष्ठ नागरिक पर अपने मोहल्ले में नुकीली कीलों वाली छड़ी से बिल्लियों को मारने का मामला दर्ज हुआ है. उसकी इस हरकत की वजह से इलाके की बहुत सी बिल्लियां घायल हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि वृद्ध व्यक्ति को बिल्लियां बिल्कुल पसंद नहीं, इसलिए वह उन्हें नुकीली कीलों वाली छड़ी से मारकर भगा देता है. पशु क्रूरता के इस मामले को लेकर जस्ट स्माइल चैरिटेबल ट्रस्ट नाम के संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी को चेतावनी दी गई कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराए.
इसके बावजूद वह उसने बिल्लियों के साथ अपना क्रूर रवैया नहीं छोड़ा और पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. आरोपी का नाम चंद्रकांत केतकर है जो खादिलकर रोड का निवासी है. 72 वर्षीय चंद्रकांत अपने मोहल्ले की बिल्लियों को कीलों वाली छड़ी से मारते थे जिसकी वजह से बिल्लियां घायल हो जाती थीं.
जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत को बिल्लियों से नफरत थी और इसी के चलते वह उनपर यह अत्याचार करता था. उसकी इस नफरत की वजह से मोहल्ले की करीब एक दर्जन बिल्लियां जख्मी हो गईं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जस्ट स्माइल चैरिटेबल ट्रस्ट की एनिमल एक्टिविस्ट स्नेहा विसारिया ने बताया कि उन्होंने फरवरी में इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को इसकी शिकायत दी थी.
उस समय वृद्ध व्यक्ति की उम्र का लिहाज करते हुए उसपर मामला दर्ज न कर उसे चेतावनी दी गई. चेताए जाने के बाद भी आरोपी बिल्लियों के साथ क्रूरता करता रहा और उन्होंने आरोपी खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद वीपी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस को एक वीडियो भी दिया गया है जिसमें आरोपी बिल्लियों को नुकीली कील वाली छड़ी से मारता दिखाई दे रहा है.