पालघर के यात्रीगण संभलकर कर करे यात्रा…अब रेलवे ने कर लिए हाथ खड़े

विरार : पश्चिम रेलवे के विरार-दहानू खंड में निजी अस्पतालों से अनुबंध समाप्त होने से दुर्घटना के मरीज अब भगवान भरोसे हो गए है । रेलवे ने पश्चिम रेलवे लाइन पर दहानू और विरार के बीच दुर्घटना में घायल यात्रियो के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है ,इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस चौंकाने वाले तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखा है.

एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा पश्चिम रेलवे के चिकित्सा अधिकारियों से पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है, दहानू से विरार खंड में स्थानीय निजी अस्पताल के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है । अब दहानू-विरार यात्रियो को भी सावधानी बरतनी होगी क्योकि अब यात्री को खुद की जिम्मेदारी पर यात्रा करनी है ।

दूसरी बात यह भी है कि कई सारे रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में सरकारी अस्पताल तक नहीं होने से घायलों के इलाज के लिए मजबूरन निजी अस्पताल में जाना पड़ता है जहां तन ओर धन दोनो का इलाज हो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.