गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू) ने किया हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी के दर्शन एवं महाप्रसाद में हुए सहभागी
नालासोपारा : हर जगह हिंदुओं के आराध्य देव हनुमान जी के जन्मोत्सव पर इस बार गजब का उत्साह देखने मिला। नालासोपारा पूर्व में भी बजरंगबली हनुमान जी के जन्म उत्सव पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
भाजपा वसई विरार के पदाधिकारी गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव संजू ने भी हनुमान जन्मोत्सव पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने अपने उदगार में कहा कि नालासोपारा पूर्व स्थित संतोष भुवन, भक्ति धाम स्थित “संकट मोचन हनुमान मंदिर” में महाबली पवनपुत्र बजरंग बली जी के दर्शन किए एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में महाप्रसाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री रामचंद्र जी के भक्त हनुमान जी यही प्रार्थना है की सभी हमारे चाहने वालो एवम शक्ति जनहित मंच परिवार, तथा भारतीय जनता पार्टी समर्थक एवम शक्ति जनहित महिला मंडल की सभी माताओं बहनों और मेरे समस्त शुभचिंतक और मित्रगण पर हमेशा भगवान हनुमान जी की कृपा बनी रहे। हमारे अपनो की सदा जय हो विजय हो। जय हो शक्ति जनहित मंच परिवार की।