मुंबई और महाराष्ट्र में तेज से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ… मनपा हुई सतर्क
मुंबई: कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही अब मौतें भी होने लगी है। कोरोना की वजह से मुंबई में एक और मरीज की मौत हो गई है। गुरुवार को 36 वर्षीय मरीज के मौत हुई, जबकि बुधवार को 69 वर्षीय मरीज की मौत का मामला दर्ज हुआ था। मुंबई में लगातार तीसरे दिन 200 से अधिक केस दर्ज हुए हैं। 72 घंटे में 655 नए मरीजों की पहचान हुई है।
चिंताजनक बात है कि राज्य में कोरोना पैर पसारने लगा है। 6 अप्रैल को राज्य में 803 नए केस और 3 मौत के मामले दर्ज हुए हैं। 803 मरीजों में से 216 केस केवल मुंबई में मिले हैं। रोगियों के बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
मौजूदा समय में मुंबई में 100 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के पर्याप्त भंडार की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। वहीं, लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क लगाने की अपील की गई है।
मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ भ्रम में रहकर काम नहीं चलेगा। उन्होंने मरीज की अच्छी देखभाल के साथ ही, हर संभावित कोविड मृत्यु को रोकने का आदेश दिया है। आयुक्त ने मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों और वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि नागरिकों तथा निजी डॉक्टरों को रोग की गंभीरता को समझाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाए।
बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते आयुक्त ने मनपा के सभी चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए दिशानिर्देश के साथ मरीजों की संख्या बढ़ने पर उपाय योजना को लेकर मार्गदर्शन दिया। बैठक में उपायुक्त मनीष जोशी, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता हमराजकर, डॉ. प्रसाद पाटील, डॉ. दीपा भंजन, डॉ. मनीष उबाले सहित समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनपा क्षेत्र में आनंद नगर, कलवा, गांधीनगर इलाके में मरीजों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में आयुक्त ने ऐसे क्षेत्रों में अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मुंबई से सटे ठाणे जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए आयुक्त बांगर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कोरोना इलाज को लेकर अगर किसी भी तरह की ढिलाई पाई गई।
तो नोटिस और खुलासे का इंतजार किए बिना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों में डर और संदेह के माहौल को बनाने की बजाय आयुक्त ने भरोसे का माहौल बनाकर कोरोना वायरस का गंभीरता से सामना करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले 195 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसी के साथ देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो और केरल व पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।