बावनकुले की उद्धव ठाकरे को चेतावनी!

ठाणे : ठाणे में उद्धव ठाकरे गुट की महिला के साथ हुई हिंसा मामले को लेकर राज्य की सियासत गर्म हो गई है.उद्धव ठाकरे इस पूरे मामले में जहाँ सरकार को घेरते हुए गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा माँगा है.वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पर बयान देने वाले उध्दव ठाकरे अपनी मर्यादा भूल चुके है इसलिए इतने निचले स्तर पर जाकर बयानबाजी कर रहे है.अगर उन्होंने अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं किया तो भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें मातोश्री के बाहर नहीं निकलने देंगे।

उद्धव ठाकरे पर आक्रमक होते हुए बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कभी भी बराबरी नहीं कर सकते।बावनकुले ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे को भाजपा की आखिरी चेतावनी है. अगर उद्धव ठाकरे ने अगर फिर से अपनी मर्यादा लांघी तो हमें भविष्य में अपनी मर्यादा लांघनी पड़ेगी। देवेंद्र फडणवीस की बराबरी करने के लिए उद्धव ठाकरे की योग्यता नहीं है।

उद्धव ठाकरे में बाला साहेब का यह गुण नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को बेटे के रूप में छोड़ दिया जाए तो उनके पास न बालासाहेब के विचार हैं, न ही उनका हिंदुत्व है, न ही उनके पास कोई व्यक्तिगत उपलब्धियां हैं.सिर्फ बालासाहेब ठाकरे के बेटे के कारण लोग उनका सम्मान करते है.बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे को अपनी मर्यादा में रहकर कोई बयान देना चाहिए अगर उन्होंने दोबारा निचले स्तर पर जाकर देवेंद्र फडणवीस के बारे में बयान दिया तो भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.