नालासोपारा में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार…

नालासोपारा : आचोले पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 मामलों का खुलासा भी किया है। जानकारी के अनुसार आचोले गांव संतोषी माता मंदिर के नजदीक का रहने वाला इरशाद मोहम्मद रफी सय्यद नामक व्यक्ति 26 मार्च को रात्रि लगभग 10:40 बजे के आसपास हाथ में फोन लिए पैदल आचोले गांव की ओर जा रहा था, जैसे ही वह फिटनेस क्वीन जिम के पास पहुंचा, उसी दोरान बाइक से दो शख्स आए और इरशाद से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

इरशाद की शिकायत पर आचोले पुलिस दोनों अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही थी। इसी बीच क्राइम डिटेक्शन टीम ने मिली गुप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर विनायक पद्मा पुजारी और जनक महावीर सिंह साऊद को धर दबोचा | जांच के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.