पालघर में फिल्मी स्टाइल ने दबोचा गया रिश्वतखोर तलाठी…भागने की कोशिश हुई नाकाम

पालघर : पालघर तालुका में चहाडे, आल्याळी, शिरगाँव और मसवान के प्रभारी तलाठी महेश कुमार जनार्दन कचरे को सोमवार दोपहर पालघर में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक मामले में कचरे ने जमीन खाताधारक का नाम बदलने के एवज में पंद्रह हजार की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने पालघर के रिश्वतखोरी विभाग में शिकायत की.पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलिस निरीक्षक स्वपन विश्वास और विलास भोये, योगेश धरने, संजय सुतार, निशा मांजरेकर, नवनाथ भगत, दीपक सुमदा ने जाल बिछाया. तलाठी कचरे ने पालघर के शुक्ला कंपाउंड इलाके में दस हजार की रिश्वत ली और पकड़े जाने का एहसास होने पर भागने की कोशिश की। टीम ने फिल्मी स्टाइल पीछा करते हुए पकड़ा। विभाग मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.