ग्लो साइन बोर्ड शुल्क में हुई 50 प्रतिशत कटौती…मनपा आयुक्त ने दुकानदारों को दी राहत
मुंबई : मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दुकानदारो को बढ़ी राहत दी है। दुकानो पर लगने वाले साइन बोर्ड में ग्लो साइन बोर्ड शुल्क सामान्य बोर्ड से 10 गुना अधिक था मनपा आयुक्त ने इसमें 50% कमी करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दुकानदारों की कई परेशानियां दूर करने का आश्वासन दिया है। बता दे कि दुकानदारों की समस्याओं को लेकर भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ बैठक की थी।
यह बैठक जी साऊथ ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग पर की गई थी। मनपा आयुक्त ने दुकानों में लगाए जाने वाले बोर्ड,और नाम में संशोधन करने का आश्वासन दिया है. शेलार ने आयुक्त से कहा कि कुछ नई दुकानों का बोर्ड लाइसेंस नहीं होने के कारण उन्हें आवेदन करने के बाद भी नया बोर्ड लाइसेंस नहीं मिल रहा है जिस पर मनपा आयुक्त ने अब यह ऑनलाइन दिया जाएगा ऐसी जानकारी दी।
ग्लो साइन बोर्ड शुल्क जो सामान्य बोर्ड का 10 गुना था, उसके शुल्क में 50% की कमी की जाएगी. इसके अलावा कोविड काल में दो साल बंद रही और उस दौरान दुकान का लाइसेंस देना संभव नहीं था इसलिए लाइसेंस शुल्क माफ किया जाए. कोविड के बाद कारोबार कम होने के कारण लाइसेंस फीस नहीं देने वाले दुकानदारों की पेनल्टी माफ की जाए.
जिस दुकानदार का लाइसेंस किसी कारणवश एक वर्ष से अधिक समय से बकाया है, तो दुकानदार को मूल बकाया राशि (शुल्क) किश्तों बिना ब्याज लिए भुगतान करने की अनुमति दी जाए. आयुक्त ने बिंदुओं पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश सावलाने, मनपा उपायुक्त संजोग कबरे, लाइसेंस अधीक्षक प्रकाश जाधव सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.