जलगांव जिले में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने पर बवाल…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. जलगांव एसपी एम राजकुमार ने बताया की, ‘हमने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा में 4 लोग घायल हुए हैं.

वर्तमान स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र में नियंत्रण में है. ये तस्वीरें 28 मार्च की है. मुंबई से 400 किमी उत्तर में महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालधी में मंगलवार की रात एक मस्जिद के सामने नमाज के दौरान डीजे बजाने के बाद हिंसा भड़क उठी. यह घटना तब हुई जब नासिक जिले के जलगांव से वाणी के रास्ते में एक धार्मिक जुलूस ‘दिंडी’ पालधी गांव से गुजरा.

पुलिस ने कहा कि मस्जिद के सामने बजने वाले संगीत पर बहस के कारण हाथापाई हुई, जो पथराव में बदल गई. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ लेकिन जल्द ही व्यवस्था बहाल कर दी गई. पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दंगा करने और सरकारी अधिकारियों पर हमले के आरोप में अब तक दो मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कई लोगों को नामजद किया गया है. एक स्थानीय निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मस्जिद पुलिस चौकी के बहुत करीब स्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.