रामदास आठवले ने किया दावा, ‘मौत से पहले दिशा सालियान को बेडरूम में किया गया था टॉर्चर, CBI सुशांत केस की जांच जल्द पूरी करे ‘

मुंबई, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि दिशा सालियान को 8 जून की रात उनके मास्टर बेडरूम में टॉर्चर किया गया था। इसी के साथ उन्होंने दिशा सालियान केस की सीबीआई जांच की मांग की। आठवले ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सीबीआई को जल्द से जल्द जांच पूरा करने के लिए कहा।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘हमने सुना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान को 8 जून की रात उनके घर में पार्टी के दौरान मास्टर बेडरूम में टॉर्चर किया गया था। इसलिए सीबीआई को दिशा की मौत की भी जांच करनी चाहिए और जल्द ही निष्कर्ष पर आना चाहिए।’

बता दें कि 8 जून को दिशा सालियान की उनके अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उसके बाद 14 जून को सुशांत ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सोशल मीडिया के साथ ही साथ कई सितारों और नेताओं का ऐसा कहना है कि सुशांत और दिशा की मौत एक दूसरे से जुड़ी है। सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है

आठवले ने कहा, ‘हमें ड्रग्स और इसके स्मगलिंग के आतंक को खत्म करने की जरूरत है। एनसीबी को इसकी जांच करनी चाहिए लेकिन सीबीआई को भी जल्द ही केस की जांच पूरी करनी चाहिए और सुशांत की मौत से संबंधित नए ड्रग ऐंगल की जांच करनी चाहिए।’

बता दें कि एक दिन पहले सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की गति और उसकी दिशा से संतुष्‍ट नहीं हैं। सुशांत के परिवार के वकील ने कहा था कि जांच गलत दिशा मे जाती दिख रही है। सारा ध्‍यान ड्रग की ओर दिया जा रहा है। जबकि, एम्स के डॉक्‍टर ने उनसे कहा है कि सुशांत की मौत गला घोंटने कारण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.