चुनाभट्टी स्थित गोदरेज की कमर्शियल बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर भीषण आग
मुंबई : चुनाभट्टी स्थित सोमैया अस्पताल के पास एवरर्ड नगर रोड पर गोदरेज की कमर्शियल बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। दमकल जवानों की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया जा सका। आग की घटना में सदैव से कोई घायल नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी स्थित सोमैया अस्पताल के पास एवरर्ड नगर रोड में गोदरेज की ग्यारह मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के 11वें मंजिल पर शुक्रवार की शाम करीब 5.45 बजे आग लग गई. इस आग में कार्यालय में रखी फाइलें व अन्य सामान जल कर खाक हो गए।
आग धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही थी । दमकल जवानों ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दमकल विभाग ने आग की विकरालता को देखते हुए आग को लेवल-1 घोषित किया था। दमकलकर्मियों ने 5 दमकल गाड़ियों और 4 जंबो पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की. देर शाम आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि आग कैसे लगी इस बारे में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी अधिक जांच कर रहे हैं।