ठाकरे गुट के विधायक के परिजनों को ACB ने किया तलब… आय से अधिक संपत्ति का मामला
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच होगी।
विधायक से पहले ही पूछताछ कर चुकी एसीबी
एसीबी ने राजन साल्वी के बेटे, भाई, भाभी और पत्नी को नोटिस भेजकर आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए आज पेश होने को कहा है। एसीबी पहले ही राजन साल्वी से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ कर चुकी है और अब परिवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।
विधायक राजन साल्वी ने कहा, मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसकी वजह से मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। वे चाहे कुछ भी करें, मुझे डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, एसीबी ने इस मामले में मुझसे चार बार पूछताछ की है। आज और कल मेरे परिवार से पूछताछ की जाएगी। जो भी हो, मैं हमेशा उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा रहूंगा, मैं डरने वाला नहीं हूं।