मुंबई से सटे विरार स्टेशन पर बड़ा हादसा… एक्सप्रेस ट्रेन ने 3 लोगों को उड़ाया

मुंबई : मुंबई से सटे विरार स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ने 3 लोगों को उड़ाया। रेल पटरी पार करने के दौरान ये हादसा हुआ। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर- 5 पर तीनों पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए। रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
वहीं, पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा होने से टल गया। ‘शान-ए-पंजाब’ ट्रेन की बोगियां अचानक अलग हो गईं। पानीपत और समालखा के बीच ये घटना हुई। ट्रेन नई दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। इस दौरान बोगियों की जॉइंट क्लिपिंग टूट गई। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हासदे के कारण अंबाला की तरफ जाने वाला यातायात एक घंटे तक प्रभावित रहा।
इससे पहले कोलकाता में ईएमयू लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा स्टेशन पर कुछ समय के लिए सामान्य ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हावड़ा स्टेशन के नए कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म संख्या-19 में प्रवेश करते समय 38908 अमता-हावड़ा ईएमयू लोकल सुबह करीब 9.45 बजे पटरी से उतर गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.