पालघर जिले में प्रेमी को पेड़ से लटकाया, फिर 2 दरिदों ने लड़की से किया गैंगरेप…

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने प्रेमी के साथ शाम की सैर पर निकली एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूह‍िक दुष्‍कर्म क‍िए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी महाराष्‍ट्र पुलिस ने गुरुवार को दी. सामूह‍िक दुष्‍कर्म की कथित घटना बुधवार शाम की बताई गई है ज‍िसमें 22 और 25 साल के दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार भी कर ल‍िया गया है. बताया जाता है क‍ि दोनों आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को एक पेड़ से बांधकर इस घ‍िनौनी वारदात का अंजाम द‍िया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, पुलिस के अनुसार दोनों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करने के बाद पुल‍िस ने उनको एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसके बाद उनको 27 मार्च तक के लि‍ए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर ल‍िया है. दोनों आरोपी मुंबई के उपनगर विरार के साईनाथ नगर इलाके के रहने वाले हैं.
इस मामले में पुल‍िस ने पीड़‍ित लड़की की उम्र का खुलासा नहीं क‍िया है. यह वारदात उस समय हुई जब पीड़‍िता और उसका प्रेमी दोनों पास की एक पहाड़ी पर शाम के वक्‍त टहलने के ल‍िए गए थे. उस समय आरोप‍ियों ने उनके साथ इस घटना का अंजाम द‍िया. इसके बाद आरोप‍ियों ने कुछ भी नहीं बताने की दोनों को धमकी भी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.