पालघर जिले में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनी में लगी आग… दो कर्मचारी झुलसे
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार सुबह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की एक कंपनी में आग लग गई, जिससे दो लोग झुलस गए। पालघर दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश अंबुरे ने मीडिया को बताया कि आग तारापुर एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी के रिएक्टर में सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी।
इस दर्दनाक घटना में दो कर्मचारी झुलस गए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर दो घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के भरूच जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगी थी। आग पहले की लपटों को देखकर मालूम ही पता चला रहा तह कि आग कि स्थिति भयानक हो सकती है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियों ने पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिस की।