पंडित धीरेंद्र शास्त्री विवादों के बीच मुंबई पहुंचे, स्वागत में एयरपोर्ट पर ही लगे ‘जय श्री राम’ के नारे…
बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं. नए साल की शुरुआत से ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विरोध और समर्थन की जंग जारी है. लेकिन इस बीच अब धीरेंद्र शास्त्री भी कोई न कोई कार्यक्रम कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र में ‘महादिव्य दरबार’ लगाने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे.
खास बात यह रही कि एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद उनके भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके भक्तों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. बता दें कि 18-19 मार्च को बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का “महादिव्य दरबार” सजेगा. 19 मार्च के कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन और भभूति वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उनका यह दरबार मुंबई से लगे मीरा रोड क्षेत्र में लगाया जाएगा.
महाराष्ट्र में आयोजित किए गए उनके इस कार्यक्रम का महाराष्ट्र कांग्रेस और अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने विरोध किया था. यहां तक कि महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति नही देने की मांग की थी. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्र में लिखा था कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं है. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम महाराज का अपमान किया है और कांग्रेस हिंदुओं का सम्मान करती है.
नाना पटोले ने पत्र में यह भी लिखा था कि अगर मुंबई में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम होते हैं तो हम उनका विरोध करेंगे. बागेश्वर धाम वाले बाबा जो यह दावा करते हैं कि वह दूसरे व्यक्ति के मन की बात जान सकते हैं और उस व्यक्ति के बारे में सारी जानकारी बता सकते हैं, हमेशा चर्चा में रहते हैं. देशभर में कई जगहों पर बागेश्वर बाबा दरबार लगाते हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.