नालासोपारा शहर में क्राइम ब्रांच ने 11 लाख की ड्रग्स और चरस के साथ तौसीफ और मेहंदी को किया गिरफ्तार
पालघर: पुलिस ने 15 दिनों में तीसरी बार लाखों रुपये की ड्रग्स जप्त की है। नालासोपारा शहर में ड्रग माफिया सक्रिय है।क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एमडी व चरस समेत लाखों रुपये की ड्रग्स जप्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आचोले थाने में मामला दर्ज कर माल को जब्त कर लिया गया है।
क्राइम के डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन मे क्राइम ब्रांच के पीआई शाहुराज रणवरे की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच दोनों को चंदन नाका पर संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। जांच की गई तो आरोपी तौसीफ युसूफ पटेल (38) के कब्जे से 10 लाख रुपये का 50 ग्राम एमडी ड्रग्स व मेहंदी मोहम्मद अली शिराजी (42) के पास से 64 हजार रुपये की 8 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल मिलाकर आरोपियों के पास पुलिस ने 11,19,000 रुपये का माल जप्त किया है।