पालघर में अवैध तंबाखू कारोबारी गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र राज्य प्रतिबंधित तंबाखू जन्य पदार्थों के विक्री को लेकर लोकल क्राइम ब्रांच पालघर युनिट द्वारा मुंबई- अहमदाबाद महामार्ग के दापचरी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान अवैध तरिके से विक्री के लिए टैंपो से लायी जा रही लाखों रुपयें की विभिन्न ब्रांड के गुटखा,पानमसाला के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ आयी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा पालघर के पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते को अवैध तरिके से टैंपो से लाये जाने की तंबाखू जन्य पदार्थ की बड़ी खेप की मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार,१३ मार्च को दापचरी चेकपोस्ट पर नाकेबंदी करके मुंबई लेन पर चल रही वाहनों की तलाशी में पुलिस उप निरीक्षक सागर पाटिल एवं उनकी टीम द्वारा एक सफेद रंग की टाटा की ४०७ टैंपो क्रमांक एम एच ०४ के यू ६९८४ से बड़ी बरामदगी मिली है.।

लोकल क्राइम ब्रांच ने टैपों से विमल पान मसाला,बोलो जुबां केसरी सुंगधित गुटखा के १०,२६७८४/-रुपये की सफेद रंगों की २४ प्लास्टिक बोरी, व्ही.वन.तंबाखू के १,३९७००/-रुपयें की ५ सफेद रंगों की प्लास्टिक की बोरियों के साथ ९,०००००/-लाख रुपयें की टाटा टैंपो मय २०,६६,४८५/-रुपये का मुद्या माल जप्त किया करने के बाद तलासरी थाने में भादवि की विभिन्न धाराओं समेत अन्न सुरक्षा कानून के तहद कानूनी कारवाई सुनिश्चित की गयी है।

आगे की विवेचना क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक सागर पाटिल द्वारा की जा रही है। उक्त कारवाई पालघर पुलिस अधिक्षक बालसाहेब पाटिल के दिशानिर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक सागर पाटिल,पु.हवा. संदीप सूर्यवंशी,दीपक राऊत, कैलाश पाटिल,पु.सि.संदीप राजगुरे की टीम द्वारा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.