तुलिंज पुलिस ने मारी रेड…ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

वसई। मीरा-भाईदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज थाने की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने 14 मार्च को नालासोपारा पूर्व के विजयनगर क्षेत्र से रेड मारकर लाखों रुपये का ड्रग्स बरामद किया है। फिलहाल परिमंडल 2 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के सीनियर पीआई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि विजय नगर, नालासोपारा पूर्व इलाके में गीता स्वामी (52) नामक महिला ड्रग्स की तस्करी करती है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर (साई श्रद्धा बिल्डिंग) पर छापा मारा तो उसके पास भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक महिला के पास से 10.560 ग्राम ब्राउन शुगर व 88 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख 33 हजार रुपये आकी गयी है। पीआई शैलेन्द्र नगरकर ने कहा कि उक्त महिला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है और इसके पहले भी उसके खिलाफ तुलिंज थाना में मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी महिला के पास से यह दूसरी बार ड्रग्स तस्करी करते हुए पाई गई। महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा पूर्व प्रगति नगर क्षेत्र एक नाईजीरियन के पास 58 लाख 74 हजार रुपये की भारी मात्रा में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.