बहन की मेहंदी सेरेमनी में सिगरेट पीती दिखीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे… वायरल हुई स्मोकिंग की फोटो

एक्ट्रेस अनन्या पांडे मंगलवार को कजिन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में स्पॉट हुईं. मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इसी बीच अनन्या पांडे की स्मोकिंग करते हुए एक फोटो इंटरनेट पर वायरल है. अनन्या को बहन की मेहंदी सेरेमनी में सिगरेट पीते हुए स्पॉट किया गया है. हालांकि, फोटो को जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया था, वहां से अब डिलीट कर दिया गया है.

लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. यूजर्स अनन्या को ट्रोल भी कर रहे हैं. बहन की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या ने बेबी पिंक कलर की स्कर्ट और वन स्ट्रैप क्रॉप टॉप कैरी किया था. इस लुक को उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था. पूरे लुक में वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. ये मेहंदी सेरेमनी सोहेल खान के घर पर हुई थी.

इस फंक्शन में सलमान खान की मां सलमा खान और हेलेन भी पहुंची थीं. सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री भी इस फंक्शन में शामिल हुए. एक्टर बॉबी देओल भी पत्नी के साथ पहुंचे थे. अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी इस फंक्शन का पार्ट बनीं. बता दें कि इस सेरेमनी से पहले अलाना का ब्राइडल लंच भी हुआ था. इस लंच की थीम व्हाइट कलर थी. अनन्या को इसमें व्हाइट कलर के वनपीस में देखा गया था. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था.

साथ ही नो मेकअप लुक प्रिफर किया था. बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में दोनों ने मनीष मल्होत्रा के लिए साथ में रैंप वॉक भी की थी. अनन्या ने आदित्य संग कई फोटोज भी शेयर की थी, जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरों को हवा मिली. हालांकि, अनन्या और आदित्य दोनों में से ही किसी ने भी अभी तक इस तरह की अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.