विरार-अलीबाग कॉरिडोर के लिए जापान की मदद… एमटीएचएल और बुलेट ट्रेन को जेआईसीए की फंडिंग
मुंबई : मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, भूमिगत मेट्रो और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी परियोजनाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी विरार-अलीबाग कॉरिडोर के लिए भी फंडिंग की तैयारी दिखाई है। जेआईसीए की वित्तीय सहायता से बहुउद्देशीय विरार-अलीबाग कॉरिडोर के साथ मुंबई-गोवा हाईवे प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में चल रहे विभिन्न इंफ़्रा प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जेआईसीए अध्यक्ष के बीच मंगलवार को बैठक भी हुई। इस बैठक में मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र में कई बड़ी विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई।
जेआईसीए के अध्यक्ष डॉ. तनाका अकीको, मुख्य प्रतिनिधि साइतो मित्सुनोरी के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम ने बातचीत की। सीएम शिंदे ने कहा कि जेआईसीए ने विशेष रूप से मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो, मुंबई-गोवा हाईवे और विरार-अलीबाग मल्टीमॉडल कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमति जताई है।
एमएमआर में अवागमन की समस्या से निजात दिलाने वाले विरार-अलीबाग कॉरिडोर का काम इस साल शुरू करने का फैसला सरकार ने लिया है। इसकी घोषणा भी वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट के दौरान कर दी है। अलीबाग से विरार तक 127 किमी मल्टी-मोडल कॉरिडोर के लिए 55,564 करोड़ रुपए लगेंगे।
इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 22 हजार करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे। वैसे यह योजना एक दशक पहले ही बनी थी। यह कॉरिडोर पालघर,ठाणे और रायगढ़ इन तीन जिलों के एमएमआर इलाकों से होकर गुजरेगा। इस बनाने का जिम्मा एमएसआरडीसी को दिया गया है। जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की वित्तीय सहायता से भूमिगत मेट्रो-3 के साथ एमटीएचएल का काम अंतिम चरण में है।
इन्हें इसी साल खोले जाने की योजना है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। इन प्रोजेक्ट को लेकर भी समीक्षा हुई। इस दौरान एमएमआरडीए के कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवासन, मंत्रालय में इंफ़्रा वार रूम के महानिदेशक राधेशाम मोपलवार, योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार देवड़ा आदि अधिकारी उपस्थित थे।