भिवंडी में नारपोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई… जब्त किया इतने करोड़ का केमिकल

भिवंडी : भिवंडी तालुका के रहनाल, पूर्णा, वल में बड़ी मात्रा में खतरनाक ज्वलनशील रसायनों को अवैध रूप से गोदामों में जमा किया जाता रहा है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। जिसके आधार पर नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव के गोदाम पर छापा मारकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के ज्वलनशील रसायन जब्त किए हैं। पुलिस की इस छापामारी कार्रवाई से गैरकानूनी केमिकल का भंडारण करने वाले माफियाओं और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका अंतर्गत पूर्णा ग्राम पंचायत के श्री राम कंपाउंड स्थित श्री यश लॉजिस्टिक्स के चार गोदामों में गोदाम मालिक सुरेंद्र काशीराम गावड़े निवासी भांडुप, मुंबई ने जानबूझकर अपने गोदामों में खतरनाक रसायनों को संबंधित विभागों से कोई लाइसेंस लिए बिना अपने स्वयं के लाभ के लिए जमा कर रखा है, यह जानते हुए कि यह मानव जीवन और जानवरों के लिए खतरा पैदा करेगा, बिना किसी सुरक्षा उपाय या उपचारात्मक योजना के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा।

नारपोली पुलिस ने कारवाई के दौरान अवैध रूप से 1 करोड़ 23 लाख 68 हजार 255 करोड़ रुपए के ज्वलनशील पदार्थ का अवैध भंडारण पाया और पुलिस टीम ने उक्त रासायनिक स्टॉक को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गोदाम मालिक सुरेंद्र काशीराम गावड़े के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.