भायंदर-पूर्व मेंआर्केस्ट्रा बार पर छापा, ७ गिरफ्तार कैशियर, मैनेजर तथा ग्राहकों का समावेश
भायंदर : भायंदर-पूर्व की नवघर पुलिस ने फाटक रोड स्थित एक आर्केस्ट्रा बार पर छापा मारकर ७ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बार के कैशियर, मैनेजर तथा ग्राहकों का समावेश है। नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे को गुप्त जानकारी मिली कि फाटक रोड स्थित एक बार में आर्केस्ट्रा की आड़ में लड़कियों से डांस कराया जाता है तथा ग्राहकों द्वारा उन पर पैसे की बारिश की जाती है। सूचना के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर तहकीकात की तो वहां उपस्थित लड़कियों में से एक लड़की नीचे उतरकर डांस कर रही थी। फर्जी ग्राहक ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।