वसई-विरार / 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार… 9 मामलों का पर्दाफाश
विरार : मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अपराध शाखा की टीम ने वाहन एवं मोबाइल चोरी मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई वाहन व मोबाइल जब्त किया है, इसके साथ ही कुल 9 चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। वसई-विरार शहर में आए दिन वाहन और मोबाइल चोरी कई घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबंरे एवं एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा के पीआई राहुल राख के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के सनशाइन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के पास जाल बिछाकर गणेश अशोक पवार (22) निवासी- दहिसर (पूर्व ) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया।
जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने उसके पास से 5 मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी गणेश अशोक पवार के खिलाफ दहिसर एवं एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में लूटपाट का मुकदमा दर्ज है। इसी क्रम में विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घोड़बंदर के काशीमीरा स्थित रिलायंस पावर हाउस के समीप जाल बिछाकर कार्तिक प्रशात भुजे (23) निवासी- दहिसर पूर्व को हिरासत में लिया। पुलिस ने कार्तिक के पास से 3 मोटरसाइकिल एवं एक रिक्शा कुल 4 वाहन जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।