शातिर चोर गिरफ्तार, 4,58,560 का माल बरामद…

नालासोपारा : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस स्टेशन की सीमा भीतर एक चोरी का मामला हुआ, जिसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की गई। तुलिंज पुलिस स्टेशन की अपराध प्रकटीकरण टीम ने उसी मामले की जांच पड़ताल में एक आरोपी गिरफ्तार की है। बताया गया है कि उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी बाद उसके पास से साढ़े चार रुपए कीमत का माल पुलिस के हाथ लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार २८/०२/२०२३ को १३.३० से १५.३० बजे के बीच तुलिंज थाना क्षेत्र में निवासी सुनीति विस्पी रीडर के घर चोरी हो गई, जिसकी शिकायत करने महिला पुलिस स्टेशन पहुंची। बता दे कि महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध संख्या १७५/२०२३ में धारा ३८० के तहत मामला दर्ज हुआ। महिला अपनी शिकायत में पुलिस को जानकारी दी कि उनके घर से सोने का आभूषण, हीरे और ओप्पो कंपनी का A १७ मॉडल मोबाइल चोरी हुआ था। वरिष्ठों द्वारा दिए गए निर्देश और मार्गदर्शन के अनुसार तुलिंज पुलिस स्टेशन की पुलिस, क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारियों और प्रवर्तकों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और वादी के निवास पर काम करने वाले उत्तम ज्ञानेश्वर खंडारे नामक लड़के को हिरासत में ले लिया।

साथ ही पुलिस की जांच से बचने के लिए उत्तम ज्ञानेश्वर खंडारे ने सौंफ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की और जांच प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की। तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि उत्तम ज्ञानेश्वर खंडारे अपराध के दिन विद्यासंघ बालक के साथ लगातार संपर्क में था, जब आरोपी उत्तम ज्ञानेश्वर खंडारे और विद्यासंघ बालक के साथ जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने घर से सोने के गहने चोरी करने की साजिश रची थी। महिला का ५२ ग्राम वजन के सोने के गहने और १० ग्राम वजन के चांदी के गहने कुल ४,५८,५६०/- रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं। उत्तम ज्ञानेश्वर खंडारे नामक आरोपी को ०९.०३.२०२३ को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.