नालासोपारा – वसई शहर के दोनों अस्पतालों का निर्माण कार्यतुरंत शुरू हो : विधायक सुनील शिंदे
वसई : विरार-वसई-विरार शहर व महानगरपालिका के प्रभाग समिति ‘डी’ के तहत नालासोपारा-अचोले आरक्षण संख्या-455 के सर्वे क्रमांक- 6 में दो सौ बिस्तरों का अस्पताल प्रस्तावित है और वसई में सर डी.एम. पेटिट अस्पताल के एनेक्सी भवन का मुद्दा उठाया गया। शिवसेना विधायक सुनील शिंदे ने विशेष उल्लेख नोटिस के रूप में इस मुद्दे को सदन के पटल पर रखा है। ” शहर में आम नागरिकों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उन्हें मुंबई-ठाणे जाना पड़ता है।
उम्मीद है कि प्रस्तावित अस्पतालों के जरिए वसई-विरारकर को ये सुविधाएं मिलेंगी। शिवसेना विधायक सुनील शिंदे ने आग्रह करते हुए इन दोनों अस्पतालों का काम तुरंत शुरू किया जाए. सितंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा अचोले में दो सौ बिस्तरों वाले अस्पताल का ऑनलाइन प्रक्रिया से भूमिपूजन किया गया था। इस कार्य के लिए वसई-विरार शहर मनपा ने 15 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि आवंटित की है। इस अस्पताल के काम के लिए टास्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए थे।