वसई विरार शहर महानगरपालिका का वित्तीय 2023- 24 का बजट 14 मार्च को होगा पेश

वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 14 मार्च को पेश किया जाएगा. ज्ञात हो कि स्थापना के बाद से अबतक वीवीसीएमसी का यह 13वां बजट है। मनपा एवं प्रशासक आयुक्त अनिल कुमार पवार के कार्यकाल में दूसरी बार बजट पेश किया जाएगा। हालांकि वसई-विरारकर का ध्यान इस ओर है कि आयुक्त इस बजट में किन नई योजनाओं और कार्यों का समावेश करते हैं। कोरोना के प्रकोप और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण वसई-विरार मनपा चुनाव पिछले तीन वर्षों से विलंबित हैं।

इसके परिणामस्वरूप आम सभा की अनुपस्थिति में महानगर पालिका को बजट पेश करना पड़ता है। पिछले साल महानगर पालिका के प्रशासक रहे आयुक्त अनिल कुमार पवार ने करीब 2 हजार 347.68 करोड़ का बजट पेश किया था. वीवीसीएमसी के सूत्रों ने संभावना जताई है कि इस साल इसमें 100 से 200 करोड़ और जुड़ेंगे। वर्ष 2020-21 में कोविड-19 का बड़ा प्रकोप देखने को मिला। कोरोना के लगातार प्रभाव के कारण कार्यों में तेजी नहीं आई।

इन कार्यों को 2022-23 के बजट में लागू करने का प्रावधान था। मनपा ने इस साल भी महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता मिलने की संभावना जताई है। मनपा सूत्रों के अनुसार अस्थापना व्यय, नगर नियोजन, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था, अग्निशमन, शहर स्वच्छता, ठोस कचरा प्रबंधन, चिकित्सालय सेवा, विकलांग कल्याण योजना, महिला बाल कल्याण योजना एवं परिवहन पर प्रावधान की भांति यथावत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.