अंधेरी के भावनीनगर में सड़कों पर घूमता दिखा खूंखार तेंदुआ…
अंधेरी : मुंबई में अंधेरी के मरोल की सड़कों का है. यहां भवानी नगर इलाके में रात के समय तेंदुए को रिहायशी सोसाइटी के पास टहलते देखा जा रहा है. इसके पास में ही एक स्कूल भी है. हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर के मेकअप आर्टिस्ट पर मुंबई के फिल्मसिटी में एक तेंदुए ने हमला कर दिया था. जब वह बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर काम कर रहे थे.
इसके कुछ ही दिनों बाद अब इस तरह के एक और वीडियो को देख लोगों के मन में घर बैठ गया है. दरअसल, जंगलों में जानवरों की हो रही कमी के कारण तेंदुए इंसानी बस्ती के आस-पास खाने की तलाश में दिखाई देते हैं. वह आवारा घूमने वाले कुत्तों के साथ ही पालतू जानवरों के शिकार की फिराक में रहते हैं.
तेंदुए एक ऐसा जानवर है जो ज्यादातर रात में शिकार करता है और आसानी से लोगों की नजर में भी नहीं आता है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस क्षेत्र का दौरा कर तेदुएं को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. दीपक ज्योति डैफोडिल्स सीएचएस के बाहर तेंदुआ देखा गया. दरअसल, वन अधिकारियों ने तेंदुए की गतिविधियों को पकड़ने और उसे सुरक्षित रूप से बचाने के लिए सोसायटी के पास कई जगहों पर पहले से ट्रैक कैमरे लगाए हैं.